Chief Minister Ashok Gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के माधोराजपुरा, आंधी एवं तूंगा उप तहसील कार्यालयों को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। नवीन तहसील माधोराजपुरा में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 22 पटवार मण्डल एवं 87 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे। आंधी तहसील कार्यालय में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 21 पटवार मंडल एवं 110 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। जबकि तूंगा तहसील कार्यालय में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 13 पटवार मण्डल एवं 91 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के राज्य बजट तथा बजट पर बहस के जवाब में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। बजट में की गई इस घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए मुख्यमंत्री ने जयपुर जिले के आंधी, माधोराजपुरा एवं तूंगा उप तहसील कार्यालयों को क्रमोन्नत करने की यह स्वीकृति दी है।

LEAVE A REPLY