Indraani misleading court: Peter Mukherjee

मुंबई। बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने आज अदालत में कहा कि
उनकी पत्नी और प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अदालत को गुमराह करने तथा दुष्प्रचार का प्रयास कर रही हैं।
इंद्राणी द्वारा दायर एक आवेदन पर पीटर अपने वकील श्रीकांत शिवडे के जरिए दलीलें पेश कर रहे थे। इंद्राणी ने आरोप लगाया है कि शीना के लापता होने में पीटर की भूमिका थी। शिवडे ने अदालत से कहा कि यह आवेदन इंद्राणी की उस याचिका से नहीं जुड़ती है जिसमें उन्होंने पीटर के काल डाटा रिकार्ड (सीडीआर) की मांग की थी। शिवडे ने कहा, ‘‘वह मीडिया का उपयोग कर रही हैं और अदालत को गुमराह कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि अपने को पीडित के रूप में पेशकरने की खातिर ‘‘गलत धारणा’’ बनाने के लिए वह मीडिया पब्लिसिटी कर रही हैं। पीटर के वकील ने कहा कि मीडिया प्रचार प्राप्त करने के अलावा इन आरोपों का कोई आधार नहीं है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे सी जगदले कल इंद्राणी और सीबीआई की दलीलें सुनेंगे।

LEAVE A REPLY