rca elecation rucher-or-joshi
rca elecation rucher-or-joshi

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव को लेकर मतदान सोमवार को पूरा हो गया। इस दौरान 33 वोटों (जिला संघ) में 33 वोट डाले गए। हालांकि कोर्ट आदेशों के चलते चुनाव परिणाम अभी घोषित नहीं किए जाएंगे। फिर भी मतदान को लेकर सुबह से ही खासी गहमागहमी देखने को मिली। इस बार आरसीए में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के पुत्र रुचिर मोदी व कांग्रेसी नेता सीपी जोशी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। इससे पहले भाजपा ने सांसद हर्षवर्धन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन एनवक्त पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। बता दें हाईकोर्ट की ओर से जब तक ऑर्डर नहीं होते तब तक परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। यूं तो दोनों ही प्रत्याशियों का इनमें एक भी वोटर नहीं है। फिर भी दोनों ही गुटों ने अपने पक्ष में वोट डाले जाने के दावे किए हैं। सीपी जोशी राजसमंद क्रिकेट संघ अध्यक्ष है तो वोटिंग का अधिकार संघ के सचिव गिरिराज सनाढ्य को है। वहीं रुचिर अलवर क्रिकेट संघ से हैं तो लेकिन वोट का अधिकार सचिव पवन गोयल को है। सीपी जोशी खेमा जहां क्रिकेट को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार करने, संभाग स्तर पर स्टेडियम बनान, राजस्थान क्रिकेट को बुलंदियों पर ले जाने, रणजी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोच नियुक्त किए जाने व बीसीसीआई से सस्पेंशन हटवाने का वायदा किया है। जबकि रुचिर मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, गांवों से प्रतिभा तलाशने के लिए टैलेंट हंट वैन, हर जिला क्रिकेट संघ को इंडिपेंडेंट बनाना, उसके पास अपना स्टेडियम होगा, राजस्थान के क्रिकेटरों के लिए ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर दिलवाने, बीसीसीआई से सस्पेंशन हटाने व अंतरराष्ट्रीय मैच-आईपीएल वापस लाने का वायदा किया है। अब देखना है कि कोर्ट के आदेशों के बाद कब परिणाम जारी होते हैं और आरसीए चेयरमैन के तौर पर सेहरा किसके सिर पर बंधता है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY