अजमेर। जिले के नसीराबाद स्थित लोहरवाड़ा में एक मां अपने बेटे और बेटी के साथ कुएं में कूद गई। सूचना मिलने पर गांव वालों ने उन्हें बाहर निकाला। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सदर थाना पुलिस ने पीहर पक्ष की दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में शिकायत देने के बाद मामला दर्ज कर तीनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। सीओ पूनम भरगड़ ने बताया कि मरने वालों में भगवती देवी (32) पत्नी रामचन्द्र जाट, कुलदीप (12) व दीपिका (6) है। जहां यह वारदात हुई, वह कुआं घर से करीब एक किलोमीटर दूर है। मृतका का पति रामचन्द्र जाट जल संसाधन विभाग में नसीराबाद के सात नम्बर टैंक पर संविदा पर कार्यरत है। आज छुट्टी पर था। सूचना मिलने के बाद पहुंचे पीहर पक्ष ने पारिवारिक क्लेश के चलते महिला की ओर से यह कदम उठाने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों पक्षों में हुए विवाद के बाद समझौता हुआ कि दोनों बच्चों के शव उनके पिता को सौंपे जाएंगे और मृतका का शव पीहर पक्ष को सौंपेंगे। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। सीआई राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मृतका के भाई कोटड़ी निवासी गोपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY