नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों पर कश्मीरी युवकों द्वारा मारपीट और गाली-गलौच संबंधी वीडियो को देख देशवासियों में तो गुस्सा है, साथ ही बड़ी शख्सियत भी इस हरकत को कायरना बताकर कई सवाल उठा रही है। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जवानों के साथ बुरा बर्ताव करने वाले जिहादियों को खत्म करने का बयान दिया था। अब ओलम्पिक मेडल विजेता और रेसलर योगेश्वर दत्त ने भी टवीट करके पत्थरबाज युवक को जीप पर बांध घूमाने वाले वीडियो पर करारे प्रहार किए हैं। ट्वीट में दत्त ने लिखा है कि बाढ़ से बचाओ, फि र भी पत्थर खाओ। तब कुछ लोगों को परेशानी नहीं हुई। अब जब सेना ने एक पत्थरबाज के हाथ-पैर बांध जीप में घुमाया तो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है। जो लोग कह रहे हैं कि कौन कितनी बार कश्मीर गया है, उन्हें बता दू कि मैं एसी रुम में बैठकर सनसनी नहीं फैलाता। हरियाणा के हर घर से एक आदमी आर्मी में है। जब ऐसे हालात देखते हैं तो पड़ौस में रहने वाले बचपन के साथियों के लिए मन खराब होता है। देश का सम्मान बचाने वालों का अपमान हो रहा है। दत्त के ट्वीट सोशल मीडिया में खूब सराहे जा रहे हैं, हालांकि कुछ ने विरोध जताते हुए ट्वीट किए हैं।

LEAVE A REPLY