Jignesh

जयपुर। गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने सोमवार को जयपुर में दलित और सामाजिक संगठनों के नेताओं से वार्ता की। मजदूर भवन में हुई बैठक में जिग्नेश मेवाणी से दो अप्रेल को भारत बंद के दौरान पुलिस पर ज्यादती और झूठे मुकदमे दर्ज करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाले संगठनों के पदाधिकारी भी मिले। उन्होंने मेवाणी को भारत बंद के दौरान जयपुर, अलवर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत अन्य शहरों में पुलिस द्वारा मारपीट करने और झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने के बारे में बताया।

जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस ज्यादती के शिकार लोगों के मुकदमें वापस नहीं लेने पर आंदोलन के लिए चेताया है। मेवाणी रविवार को अलवर भी गए थे, जहां पुलिस गोली के शिकार पवन के परिजनों से मिले। इस दौरान मेवाणी ने मीडिया से कहा कि राजस्थान सरकार उन्हें प्रदेश में आने से रोक रही है। वे प्रदेश की भाजपा सरकार को हराने के लिए दलित बहुल क्षेत्रों में जाएंगे और भाजपा को वोट नहीं देने की दलित समाज को शपथ दिलाएंगे।

LEAVE A REPLY