लॉस एंजिलिस। इन्फिनिटी वॉर’ के निर्देशक जोई रूसो का कहना है कि फिल्म में हीरो को वास्तविकता से अधिक जुड़ा होना चाहिए ताकि एक महान एवं प्रेरणादायक कहानी का रचा जा सके। ‘‘सेलिब्रेशन डॉट कॉम’’ की रिपोर्ट के अनुसार 46 वर्षीय फिल्मकार का कहना है कि आज के दौर में अधिक मानवीय कहानियों को बयां करना आवश्यक है।बहुचर्चित फिल्म ‘एवेन्जर्स : इन्फिनिटी वॉर’ को निर्देशन जोई रूसो अपने भाई एंथोनी के साथ मिलकर कर रहे हैं।

फिल्मकार ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह काफी आवश्यक है कि फिल्म हीरो दर्द महसूस करें और त्याग करें क्योंकि मुझे लगता है कि न केवल महान कहानियां बल्कि आज के दौर में और प्रेरणादायक कहानियां दुनिया तक पहुंचाना भी जरूरी है।’’

LEAVE A REPLY