karnal raajyavardhan sinh raathaud ne akhil bhaarateey pulis nishaanebaajee pratispardha, 2018 ke samaapan samaaroh mein shaamil hue

नई दिल्ली। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने 19वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा 2018 का आयोजन किया था। आयोजन के समापन समारोह में केन्द्रीय युवा मामले तथा खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हुए। राठौड़ स्वयं एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निशानेबाज रहे हैं और उन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक में देश के लिए पहला रजत पदक (व्यक्तिगत श्रेणी) जीता था।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित उच्च स्तरीय कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा। राज्य पुलिस बल और सीएपीएफ की 31 टीमों के 750 प्रतिभागियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया जो 06 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2018 तक आयोजित की गई थी।

LEAVE A REPLY