desh mein pahalee

जयपुर। अपराध को रोकने और अपराधियों को पकडने के लिए 24 घंटे सजग रहकर दौडने वाले पुलिसकर्मी अब नए रंग में नजर आएंगे। अभी तक पुलिसकर्मी अपनी फिटनेस के लिए जरूर वॉक और रनिंग करते होंगे, लेकिन अब पहली बार वे आमजन के बीच दौडकर फिट रहने का मैसेज देते दिखाई देंगे। इसके लिए संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से 3 फरवरी को होने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन ने अपने 10वें साल में पुलिस और पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए पुलिस कप कैटेगरी की शुरुआत की हैं। इसमें देश में पहली बार पुलिसकर्मी सुबह 5 बजे से 21 किलोमीटर की हॉॅफ मैराथन में दौडेंगे।

साहसिक पुलिसकर्मी देंगे फिटनेस का मैसेज
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मी हर वक्त आमजन के लिए सतर्क, सजग रहते है। उनके साहस से ही देश सुरक्षित हैं। ऐसे ही पुलिसकर्मियों को आमजन के बीच लाकर फिटनेस का मैसेज दिलाना मुख्य उद्देश्य है। हॉफ मैराथन के बाद विजेता पुलिसकर्मि अपने एक्सीपिरिंय सभी रनर्स से शेयर कर मोटिवेट करेंगे। इसके अलावा स्कूल कप कैटेगरी भी पहली बार शामिल की गई हैं। इसमें स्कूली स्टूडेंट टाइमिंग चिप के साथ 5 किलोमीटर दौड पूरी कर मैडल जीतेंगे।

पुलिस कप कैटेगरी और प्राइजमनी
एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मी अपने विभाग के जरिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क करा सकते हैं। इसमें पुलिसकर्मियों के लिए हॉफ मैराथन यानी 21 किमी का कॉम्पिटिशन रखा गया हैं । इस जयपुर इंटरनेशनल हॉफ मैराथन 21 किलोमीटर में प्रथम स्थान पर पुरूष-महिला कैटेगरी में 10-10 हजार रूपए व ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर 5-5 हजार रूपए व ट्रॉफी और तीसरे स्थान पर 2-2 हजार रूपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस कप कैटेगरी आईआईईएमआर 10 किमी रन
इस कैटेगरी में प्रथम स्थान पर 5-5 हजार रूपए व ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर 2500-2500 रूपए व ट्रॉफी और तीसरे स्थान पर 1100-1100 रूपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों कैटेगरीज के अलावा बेस्ट परफॉर्मर ग्रुप को ट्रॉफी मिलेगी। वहीं टाइमिंग चिप के अनुसार सिर्फ फिनिशर्स को मैडल मिलेंगे।

इंटरनेशनल इवेंट में दौडेंगे स्कूल स्टूडेंट
एयू बैंक जयपुर मैराथन में पहली बार ही स्कूल कप कैटेगरी को शामिल किया गया हैं। मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इसमें रनर्स स्कूल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमें स्कूल मैनेजमेंट लैटर हैड पर रनर्स के नाम, मोबाइल नंबर, क्लास, उम्र लिखकर मैराथन मैनेजमेंट तक पहुंचाना होगा। हर रनर को बिब नंबर, टाइमिंग चिप, टी-शर्ट मिलेगी। साथ ही हर फिनिशर्स को मैडल पहनाया जाएगा। यह रन सुबह 7 बजे से शुरू होगी।

ऐसी होगी स्कूल कप प्राइजमनी
स्कूल कप की 5 किमी अंडर 14, 16 और 18 की तीन कैटैगरी बनाई गई हैं। इसमें तीन ही कैटैगरी में पुरूष-महिला को अलग-अलग प्राइजमनी मिलेगी। इनमें प्रथम पर 21-21 सौ, दूसरे पर 11-11 सौ, तीसरे स्थान पर 500-500 रूपए प्राइजमनी से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही तीनों की कैटैगरी में बेस्ट परफॉर्मर ग्रुप को ट्रॉफी मिलेगी। बेस्ट परफॉर्मर में सबसे अधिक स्कूल रनर्स के लिए अवार्ड मिलेगा।

LEAVE A REPLY