Vishnoi Samaj, expressed,gratitude, Chief Minister, Vasundhara Raje
Vishnoi Samaj, expressed,gratitude, Chief Minister, Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पहुंची। राजे ने वहां शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और संतों का आशीर्वाद लिया। वसुंधरा राजे ने वहां गोविन्द गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर राजे ने गोविन्द गुरु की धूणी पर पूजा अर्चना की। यज्ञ में आहुतियां दी। वहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मानगढ़ धाम की महिमा काफी है।

स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख स्थल और गवाह रहा है। गोविन्द गुरु के नेतृत्व में आदिवासियों ने यहां से स्वतंत्रता का बिगुल बजाया और ऐतिहासिक लड़ाईयां लड़ी। 1913 में अंग्रेजी हुकूमत के आगे नहीं झुकते हुए बड़े आंदोलन किए, जिसमें पन्द्रह सौ से अधिक आदिवासी शहीद हुए। गोविन्द गुरु ने आजादी के आंदोलन के साथ समाज में व्याप्त नशा मुक्ति व दूसरी बुराईयों के लिए काफी कार्य किए। मानगढ़ धाम राजस्थान का जलियावाला बाग है और आदिवासी आंदोलन का गवाह रहा है। इस मौके पर राजे ने मानगढ़ धाम के विकास के लिए कई घोषणाएं की।

LEAVE A REPLY