विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच 246 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के रूप में जयंत यादव ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 158 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से अश्विन और जयंत ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। लंच ब्रेक के बाद आर अश्विन ने जफर अंसारी का विकेट लेकर इंग्लैंड का स्कोर 143 रन पर आठ विकेट कर दिया था दूसरी पारी में यह अश्विन का तीसरा विकेट था। जॉनी बेयरेस्टो 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मैच के आखिरी दिन पहले सेशन में जल्दी-जल्दी चार विकेट लेकर टीम इंडिया ने मैच पर पहले ही पकड़ मजबूत कर ली थी। लंच तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर 142 रन बना लिए थे। आदिल राशिद 4 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर रिद्धिमान साहा को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। शमी ने ही जो रूट को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। रूट 25 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इससे पहले मोईन अली 2 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच थमा बैठे थे। मैच के आखिरी दिन की शुरुआत करने के लिए जो रूट और बेन डकेट क्रीज पर उतरे। इंग्लैंड को 92 रन पर तीसरा झटका लगा था। आर अश्विन ने डकेट को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। डकेट का कैच रिद्धिमान साहा ने लपका। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 87 रनों से आगे खेलना शुरू किया। जो रूट को कप्तान विराट कोहली के हाथों एक जीवनदान भी मिला। इसके बाद अश्विन की एक गेंद पर उन्हें अंपायर ने कॉट बिहाइंड दिया लेकिन रूट ने इसके लिए रिव्यू लिया। रिव्यू में वो बच गए।

LEAVE A REPLY