In the wake of a peak, angry mob ransacked woman, half dozen people seriously injured

झाडखण्ड। देश के उत्तर भारत के राज्यों में महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं ना तो थम रही है और ना ही इसके बहाने हिंसा पर अकुंश लग पा रहा है। झाडखण्ड में एक ऐसे ही मामले में गुस्साई भीड़ ने चोटी काटने वाले गिरोह के शक जाहिर करते हुए ना केवल उन्हें घेरकर बुरी तरह से पीटा, बल्कि लाठियों, सरियों और पत्थरों से हमला करके अधमरा कर दिया। पिटाई से एक महिला की मौत हो गई तो पांच जने जीवन-मरण के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं। मारपीट की यह घटना राधा नगर में हुई है, वहां चोटी काटने की घटनाएं सामने आ चुकी है और कई तरह की अफवाहें वहां प्रचलन में है। शनिवार को वहां एक लड़की की चोटी कटने का मामला सामने आया। जिससे लोगों में कई तरह की बातें चल रही थी। इसी दौरान आधा दर्जन भिखारियों की एक टोली वहां से गुजरी तो लोगों ने उसे चोटी काटने वाले गिरोह का समझकर पकड़ लिया। पहले तो पूछताछ की, फिर उनसे मारपीट की जाने लगी। चोटी कटाऊ गिरोह की खबर मिलते ही वहां भीड़ जमा होने लगी।

लोगों ने उन्हें जमकर मारा-पिटा। एक किशोरवय बच्चे से भी गंभीर मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया। बमुश्किल लोगों की पिटाई से बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला की मौत हो गई। दूसरे लोग भी गंभीर अवस्था में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। चोटी काटने की घटनाओं से राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, झाडखण्ड में खासी अफवाह और दशहत का माहौल है।

LEAVE A REPLY