Arun Jaitley
arun-jaitley

नई दिल्ली। कालेधन व भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी संबंधित निर्णय का असर ही रहा कि इससे करों की वसूली में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। यह बात केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कांन्फ्रेस में कही। अर्थव्यवस्था के विभिन्न स्तरों पर नोटबंदी के असर को लेकर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने विभिन्न करों की उगाही का सिलसिलेवार आंकड़ा पेश किया। वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि यह एक मोटा अनुमान है, आगामी केन्द्रीय बजट के दौरान सभी आंकड़ों को विस्तृत रुप से देश के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में वैट की वसूली बढ़ी है। दिंसबर माह में कस्टमस डयूटी शुल्क की वसूली में 6 फीसदी की गिरावट आई है। इसके पीछे कारण सोने का आयात प्रभावित होने से हुआ है। सोना ही कस्टम डयूटी का एक बड़ा जरीया है।

LEAVE A REPLY