Amit Shah's mantra: Strengthening of booth, workers-meet people's expectations
Amit Shah's mantra: Strengthening of booth, workers-meet people's expectations

– तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन रविवार को अमित शाह ने कोर कमेटी सदस्य, निगम-बोर्ड अध्यक्षों, मंत्रियों-विधायकों को दिए संगठन को मजबूती का मूलमंत्र।
जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के अंतिम दिन रविवार को कोर कमेटी राजस्थान के सदस्यों, मंत्रियों, निगम-बोर्डों के अध्यक्षों और दूसरे प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इन मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूती देने, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान करने और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का मंत्र दिया है। प्रदेश में बूथ लेवल को मजबूती देने को कहा है। कैसे पार्टी फिर से सत्ता में आए, इस संबंध में जरुरी टिप्स दिए हैं। मीटिंगों के बाद दलित कार्यकर्ता रमेश पचारिया के घर खाना खाने के बाद अमित शाह दिल्ली रवाना हो गए।

भाजपा के मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री सी.आर.चौधरी, अर्जुन मेघवाल, गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी मौजूद रहे। कोर कमेटी मीटिंग में संगठनात्मक मजबूती के एजेण्डे पर बातचीत हुई। अमित शाह ने सुबह पण्डि़त दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष प्रदेश समिति, विस्तारक कार्ययोजना प्रदेश समिति, एवं विस्तारक पालक (अभिभावक) की बैठक, दोपहर एक बजे बोर्ड, निगम/,आयोग के अध्यक्ष, नगर सुधार न्यास अध्यक्ष, महापौर, जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान व नगर निकाय अध्यक्षों से बैठक, दोपहर 3 बजे चुनाव प्रबन्धन-प्रदेश कोर कमेटी की बैठक की।

LEAVE A REPLY