dalit-booth-worker-ramesh-amit-shah-on-pcaria-home-and-vasundhara-raje-food
dalit-booth-worker-ramesh-amit-shah-on-pcaria-home-and-vasundhara-raje-food

– फर्श पर बैठ पत्तल-दोने में चटनी, गट्टे, दाल और चपाती का लिया आनन्द
जयपुर। तीन दिवसीय प्रवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली रवाना होने से पहले सुशीलपुरा में भाजपा के दलित बूथ कार्यकर्ता रमेश पचारिया के घर पर भोजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव और अनिल जैन, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद निहालचंद मेघवाल ने भी अमित शाह के साथ भोजन किया।

फर्श पर बैठकर दोने-पत्तल में सभी नेताओं ने भोजन किया। रमेश पचारिया और उनके परिजनों ने धनिये की चटनी, गट्टे, दाल, और भिण्डी की सब्जी के साथ चपाती परोसी। पचारिया परिवार की महिलाओं ने सीएम राजे को अपने हाथों से खाना खिलाया, साथ ही परिवार के सदस्यों ने दूसरे नेताओं को भी खाना परोसा। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के आगमन पर मोहल्ले के दलित परिवारों की महिलाओं ने पारम्परिक गीत गाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY