arvind

नई दिल्ली। यूपी, पंजाब, उत्तराखण्ड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड जीत को कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दल पचा नहीं पा रहे हैं। चुनाव नतीजों के दिन ही बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने का आरोप जड़ दिया था। अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही कुछ आरोप लगाया है। मीडिया के सामने केजरीवाल ने पंजाब चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि हम पंजाब में जीत रहे थे, लेकिन ईवीएम मशीनों में गडबड़ी ने हमें हराया दिया। उन्होंने आरोप दोहराया कि पंजाब में आप को मिले वोट ईवीएम के जरिए आम बीजेपी-अकाली गठबंधन के खाते में तो नहीं चले गए। इससे कांग्रेस फायदे में रही और वो जीत गई। मालवा में आप को काफी वोट मिले, लेकिन नतीजे दूसरे आए। ईवीएम मशीनों में गडबड़ी हुई है। केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम मशीनों में कहीं ना कहीं गड़बड़ है। मेरे सवाल उठाने के बाद मीडिया मेरा मजाक उड़ा सकता है, लेकिन ऐसी बातें कोर्ट ने भी कही है। दुनिया के कई देशों में ईवीएम बैन किए जा रहे हैं। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुब्रहमणय स्वामी ने भी ईवीएम मशीनों से चुनाव पर सवाल उठा चुके हैं।

LEAVE A REPLY