नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले भारी बहुमत और उसके बीच पीएम नरेन्द्र मोदी की लहर ने दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है। यही वजह है कि पीएम मोदी को देश के साथ विदेशों से भी बधाईयां मिल रही है। इन सबके बीच पाकिस्तान से एक नन्हीं स्कूली छात्रा ने भी पीएम को चिट्ठी लिखकर बधाई दी। जिसमें उसने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थाई शांति की अपील की। पाकिस्तान निवासी कक्षा 5 की छात्रा अकीदत नवीद ने लिखा पीएम नरेन्द्र मोदी को अब दोनों देशों के बीच शांति का पुल बनकर भारत और पाकिस्तान के लोगों का दिल जीतने की ओर ध्यान देना चाहिए। 4 पन्नों की चिट्ठी में नवीद ने लिखा कि मेरे पिता कहते हैं कि दिल जीतना बड़ा काम है। ओर यह काम भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। जहां भारतीयों का दिल जीतने के साथ ही यूपी चुनाव में भारी सफलता पाई। ऐसे में अब आपको भारतीयों के साथ पाकिस्तानियों का दिल जीतना होगा, शांति और मित्रता की ओर कदम बढ़ाना होगा। नवीद ने पीएम मोदी से कहा कि चलिए तय करें कि हम गोली नहीं किताब खरीदेंगे, बदूंक नहीं हम गरीब लोगों के लिए दवा खरीदेंगे।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY