जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि आनन्दपाल एनकाउन्टर प्रकरण में राज्य के गृहमंत्री बार-बार यह कह रहे हैं कि हम ईमानदार हैं, किसी भी एजेन्सी से एनकाउन्टर की जांच कराने को तैयार हैं। ऐसे में राज्य के गृहमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की जनता और आनन्दपाल के परिजन तथा उसकी मौत के बाद दुखी, उनके कुटुम्ब के लोग सरकार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने आनन्दपाल का धोखे से विष्वास में लेकर गैर कानूनी तरीके से एनकाउन्टर किया है।
खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश में आनन्दपाल की मौत के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुये राज्य सरकार आनन्दपाल एनकाउन्टर प्रकरण की जांच सीबीआई से कराये। उनके परिवारजनों तथा समर्थकों को बेवजह परेषान करना और जेलों में डालना बंद करे। आनन्दपाल के एनकाउन्टर के बाद हजारों की तादाद में जो लोग उसके गांव-सावराद दुख व्यक्त करने जा रहे हैं उन्हें रास्ते में रोका जा रहा है, बहुत लोगों को पुलिस द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है, जेलों में बंद किया जा रहा है, यह लोकतंत्र और कानून का अपमान है। एक माँ जिसका बेटा चला गया, एक बेटी जिसका पिता चला गया वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उसके परिवार को पूरी तरह से बात करके संतुष्ट किया जाये, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय की जाये क्योंकि जब आनन्दपाल फरार था, तब राजस्थान में बहुत ऐसे लोगों को सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिनका कोई आधार या समाज में कोई बहुत बडा स्थान नहीं है लेकिन उन्होंने आनन्दपाल के नाम से वर्षों तक सरकार से सुरक्षा प्राप्त की। आज जब आनन्दपाल का पुलिस ने एनकाउन्टर कर दिया है तो उसके परिवार व भाईयों को उसके दाह संस्कार में षामिल होने की परमिषन नहीं देना, उसके रिष्तेदारों को झूठे केसो में फंसाना तथा उसके परिवार द्वारा उठाई गई मांगों के बाद, उसके षव का जबरन दाह संस्कार करने की पुलिस द्वारा धमकी देना न्यायोचित नहीं है। सरकार ने आनन्दपाल और उसके परिवारजनों व साथियों की सभी सम्पत्तियां जब्त कर रखी है तथा उसके परिवारजनों को उसकी मौत के बाद भी धमकाया व परेषान किया जा रहा है, यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
खाचरियावास ने कहा कि सरकार और पुलिस ने एनकाउन्टर किया है तो आनन्दपाल के परिजनों के द्वारा उठाये गये मुददों और मांगों पर जवाब देना भी सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिये सरकार आनन्दपाल एनकाउन्टर की सीबीआई जांच कराये तथा उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करके, उनके द्वारा उठाये गये मुददों को स्वीकार करके प्रदेष में व्याप्त तनाव को समाप्त करे।
Kitni ghtiya soch hai. Jb wo jinda tha tb kahan gye the? Jb wo apradh kr raha tha tb aap kahan the? Jb wo policemen ko goliyon se bhunkar chla gya tha tb aap kahan the? Kya aap bta skte ho. Bs politics krna jante ho Pratap Singh Ji.