नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घर की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। डीडीए की नई आवासीय योजना में जल्द ही हजारों फ्लैट आ रहे हैं। सालभर से अटकी 13 हजार फ्लैटों की बिक्री को हरी झंडी मिलने के बाद डीडीए ने नई योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत दिल्ली में 16,584 फ्लैट बनाए जाएंगे। डीडीए की ओर से इस योजना की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की नई योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईज के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी बनेंगे। योजना को पांच जोन में बांटा है। इनमें लगभग 16 हजार से ज्यादा फ्लैटों का निर्माण होगा। द्वारका और रोहिणी जोन में भी एचआईजी और वन बेड रूम वाले फ्लैट बनेंगे। इन जोन में बड़े घर दक्षिण व उत्तरी जोन में बड़े फ्लैट बनाए जाएंगे। दक्षिण जोन में बनने वाले ज्यादातर फ्लैट वसंत कुंज में होंगे। उत्तरी जोन में फ्लैट नरेला में होगा। डीडीए के 13,148 फ्लैटों की बिक्री जनवरी में होने की उम्मीद है। अथॉरिटी से इन घरों की नीलामी की मंजूरी मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY