Ministers of power ministers canceled in Rajgir

पटना, बिहार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंततक प्रदेश में बिजली उत्पादन 1990 मेगावाट तक पहुंच जाएगा। बिहार विधानसभा में ऊर्जा विभाग के लिए 2018-19 के ​वास्ते 10257.65 करोड़ रूपये के बजटीय मांग पर चर्चा के बाद आज सरकार की ओर से जवाब देते हुए बिजेंद्र ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के अंततक इस प्रदेश का अपना बिजली उत्पादन 1990 मेगावाट तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उर्जा के क्षेत्र में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा “जब हमने सत्ता संभाली (वर्ष 2005 में), बिहार की खुद का बिजली उत्पादन शून्य था, लेकिन वर्तमान में जो अपना उर्जा उत्पादन 720 मेगावाट है वह 2018-19 के अंत तक 1990 मेगावाट तक हो जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY