– जोबनेर एवं झोटवाडा क्षेत्र में 68.15 करोड़ के कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास, राज्य सरकार ने किया 22 लाख किसानों का कर्जा माफ
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है। राज्य सरकार प्रत्येक प्रदेशवासी को पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी बजट जनकल्याणकारी रहे हैं तथा आने वाला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा। राज्य सरकार की प्रत्येक योजना के मूल में वंचित वर्गों का उत्थान है। गहलोत गुरूवार को जयपुर के कंवर का बास में 68.15 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए बीसलपुर योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेशवासियों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए समुचित विद्युत आपूर्ति के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशालाओं को 9 महीने का अनुदान देने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। लम्पी स्किन डिजीज की प्रभावी रोकथाम कर गौवंश के संरक्षण का कार्य राज्य सरकार ने किया। इससे पूर्व गहलोत ने बालाजी गौशाला में जाकर गायों की पूजा-अर्चना की तथा कृषि विभाग द्वारा अनुदानित ट्रेक्टरों की चाबी लाभार्थी किसानों को सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को 2-2 लाख रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे।
-स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट
गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है। लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, कोक्लियर इम्प्लांट जैसे अंग प्रत्यारोपण वाले उपचारों में 10 लाख की सीमा समाप्त कर दी गई है एवं सारा खर्चा सरकार वहन कर रही है। आमजन के लिए सभी प्रकार की दवाइयां और महंगी जांचें निःशुल्क कर दी गई हैं। साथ ही, प्रदेशवासियों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।
-शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य निरन्तर प्रगति कर रहा है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से विद्यार्थियोें को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। राज्य में 80 विश्वविद्यालय तथा 211 महाविद्यालय खोले गए हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राज्य में खुले हैं, जहां विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो रही है। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन 500 से अधिक होने पर महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने का प्रावधान किया गया है। अनुप्रति कोचिंग योजना में हजारों आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत प्रतिवर्ष 200 मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में निःशुल्क पढ़ाई का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
-हर क्षेत्र में राज्य सरकार चला रही जनकल्याणकारी योजनाएं
गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उड़ान योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना से 8 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 22 लाख किसानों के ऋण माफ किए गए हैं। पशुपालकों को दूध पर 5 रूपए प्रति लीटर अनुदान दिया जा रहा है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट बिजली निःशुल्क करने से 46 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजनों सहित लगभग 1 करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को देशभर में समान पेंशन पॉलिसी लागू करनी चाहिए जिससे सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
-रोजगार उपलब्ध कराने में राजस्थान अव्वल
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 1.35 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। वहीं, 1.25 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। आगामी दिनों में 1 लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा राज्य सरकार निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में आयोजित रोजगार मेलों में 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं जिससे वृहद् स्तर पर रोजगार सृजित होंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि आमजन के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में वृहद् स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा पानी एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए उल्लेखनीय विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा, सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, विभिन्न विधायकगण, संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जनप्रतिनिधिण, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY