corruption

नयी दिल्ली : आगामी 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के छोटे कारोबारियों को हुए नुकसान के मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और पूछा कि क्या उनकी सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी । ‘एक दिन एक सवाल’ के नाम से शुरू की गई अपनी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने कहा कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी और इस साल जुलाई में जीएसटी लागू करना दो ऐसे कदम रहे हैं जिनसे गुजरात के छोटे किसान प्रभावित हुए हैं और सूरत एवं राजकोट जैसे कारोबारी केंद्रों को नुकसान हुआ है।

उत्तरी एवं मध्य गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले राहुल ने मोदी से सवाल किया – ‘‘22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब – छोटे-मँझले कारोबारी त्रस्त बड़े उद्योगपति हैं मस्त GST और नोटबंदी की दोहरी मार सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार नष्ट किए गुजरात के व्यापार क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?’’ बाद में एक अन्य ट्वीट में राहुल ने कहा – ‘‘हटेगा कुशासन का अँधेरा #गुजरात_में_नया_सवेरा सरदार पटेल हेल्थ कार्ड से सबको मुफ्त चिकित्सा एयर एम्बुलेंस से होगी आपातकाल में सुरक्षा इंदिरा कैंटीन देगी सस्ता और स्वादिष्ठ पोषण नए अस्पताल बनेंगे रुकेगा जन का शोषण हर गुजराती को स्वास्थ्य का अधिकार आओ बनाएं कांग्रेस सरकार” राहुल ‘‘22 साल का हिसाब’’ टैगलाइन के साथ भाजपा से हर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं ।

LEAVE A REPLY