Girls missing
Maharashtra government, CM Devendra Fadnavis declares farmer loan waiver of farmers' agitation

नयी दिल्ली :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से हाल में इस्तीफा देने वाले नाना पटोले को जल्द ही अपनी गलती का एहसास होगा । आठ दिसंबर को पटोले ने लोकसभा और भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । पटोले महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के आलोचक रहे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था ।

भाजपा से पटोले के इस्तीफे के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, ‘‘नाना पटोले ने ऐसा पहले भी किया है और इसे फिर दोहरा रहे हैं । बहुत जल्द उन्हें अहसास हो जाएगा कि उन्होंने गलती कर दी । लिहाजा, तब तक उन्हें जो करना है वो करने दें ।’’ पटोले पहले कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों में भी रह चुके हैं । उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होकर एनसीपी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से हराया था ।

बहरहाल, मुख्यमंत्री ने विदर्भ को अलग राज्य बनाने के मुद्दे पर कटोल से भाजपा विधायक आशीष देशमुख की ओर से उन्हें लिखे गए पत्र के बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया । देशमुख ने फडणवीस से अपील की है कि वह विदर्भ को अलग राज्य बनाने की दिशा में कदम उठाएं । फडणवीस ने कहा, ‘‘आशीष देशमुख की ओर से लिखा गया पत्र मीडिया के पास पहले ही पहुंच गया और मुझे तो यह आज प्राप्त हुआ । मैं पढ़ने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करूंगा ।’’

LEAVE A REPLY