Jaipur Marathon
Jaipur Marathon

जयपुर। स्पिरिट ऑफ जयपुर थीम पर सजा बाईस गोदाम स्थित होटल होलिडे-इन जयपुर सिटी सेंटर का किंगस्टन लॉन। रविवार शाम 7 बजे का समय। स्लो वॉल्यूम में बॉलीवुड सॉन्ग की सुनाई देती बीट्स। लॉन में बना बडा स्टेज। ये दृष्य एक पार्टी का है, जहां से स्पिरिट ऑफ जयपुर थीम पर जयपुराइटस एक जगह हुए हैं। इन का मोटो भी सिर्फ एक ही है-फिट, क्लीन, स्मार्ट, ग्रीन और स्पिरिट पिंक सिटी। हम बात कर रहे हैं एयू बैंक जयपुर मैराथन की किक ऑफ सेरेमनी और स्पिरिट ऑफ जयपुर थीम बेस्ट मैराथन टी-शर्ट लॉन्च पार्टी की। संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित खास वीकेंड ईव में जयपुर के बडे चेहरे शामिल हुए।

एयू बैंक जयपुर मैराथन की किक ऑफ सेरेमनी में स्पिरिट के साथ सूफीयाना रंग ने दिलों को भिगो दिया। इंडिया गॉट टैलेंट सीजन-3 फेम ग्रेट जिप्सी सेंड डंयूंस बैंड ने नुसरत फतेह अली खान, कैलाश खेर, राहत फतेह अली खान की फेमस रचनाओं को आवाज देते हुए ऑडियंस की तालियां बटोरी। हर परफॉर्मेंस पर मिलती तारीफ से रंग और चढता गया। बैंड के डायरेक्टर मोहसिन खान की टीम की इंस्ट्रूमेंटल जुगलबंदी को ऑडियंस ने खडे होकर चीयरअप किया।

इस सेरेमनी का मुख्य अट्रेक्षन स्पिरिट ऑफ जयपुर थीम पर रैंप वॉक रहा। एयू बैंक जयपुर मैराथन 10वें एडिशन की टी-शर्ट पहनकर जैसे ही मॉडल्स रैंप पर उतरेगी, ऑडियंस ने एक साथ हूटिंग कर चीयरअप किया। इसमें मिस राजस्थान आंचल बोहरा और मिसेज राजस्थान आकृति शर्मा के साथ काजल दीक्षित, आंकाक्षा सिरवी, यामिनी शुक्ला, आराना शर्मा , प्रिंयका सुवालका, गजरानी मीणा ने टी-शर्ट पहनकर रैंप वॉक किया।

एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि रैंप वॉक से ठीक पहले जयपुर के नामी चेहरों ने स्टेज पर एक साथ आकर स्पिरिट ऑफ जयपुर की टी-शर्ट को लॉन्च किया। इसमें संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के डायरेक्टर अनूप बरतरिया, एयू बैंक के सीओओ मनोज टिबरेवाल, विधायक रफीक खान, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष संजीव सिंह, जयपुर व्यापर महाशंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, जयपुर रनर्स क्लब के फाउंडर रवि गोयनका, कमलेश मेहता , एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चांसलर निर्मल पंवार, नगर निगम आयुक्त विनोद पुरोहित सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY