जयपुर. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जयपुर के अपने फैन बलराम सिंह शेखावत को किया वादा पूरा किया। बलराम के बुलाने पर 10 मिनट में उसके फूड कॉर्नर पर पावभाजी खाने पहुंच गए। शनिवार रात करीब 8 बजे सोनू के पहुंचते ही फैंस की भीड़ लग गई। सूद ने बलराम के हाथ से बनी पावभाजी खाने के लिए कहा। जैसे ही बलराम सोनू के लिए पावभाजी बनाने लगे, सोनू ने कहा ‘भैया, थोड़ा घी ज्यादा डालना।’ इसके बाद बलराम ने शानदार पावभाजी बनाकर सोनू सूद को खिलाई। सोनू ने इसकी जमकर तारीफ की। पूरी कहानी 2 साल पहले शुरू हुई थी। जयपुर के बलराम सिंह शेखावत भी कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद के फैन हो गए। उन्होंने सोनू सूद के नाम पर जयपुर के टोंक रोड, देव नगर कमल एंड कंपनी के सामने फास्ट फूड सेंटर खोला। जयपुर के सत्येंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये इस फास्ट फूड सेंटर का फोटो ट्वीट करते हुए सोनू सूद को टैग किया। इस पर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने कमेंट किया कि खाना खिलाओगे। इसका जवाब देते हुए सत्येंद्र सिंह ने लिखा कि सर आपका ही है, जब भी जयपुर आओ। शनिवार को सोनू सूद जयपुर पहुंचे थे। इसकी जानकारी फूड कॉर्नर के मालिक बलराम को भी मिल गई। बलराम ने सोनू को दो साल पुराना वादा याद दिलाते हुए ट्वीट किया। सोनू ने लिखा 10 मिनट में पहुंच रहा हूं। इसके बाद वादे को पूरा करने के लिए बलराम के फूड कॉर्नर पर पहुंचे। यहां अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद जयपुर निवासी विकास कुमार गुप्ता ने 15 जनवरी 2021 को इस फास्ट फूड सेंटर का वीडियो बनाकर ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए विकास कुमार ने सोनू सूद से पूछा कि सर खाने के लिए जयपुर कब आ रहे हैं? बलराम सिंह शेखावत आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने कमेंट किया कि एक दिन जरूर आऊंगा भाई, पावभाजी में मक्खन बस थोड़ा ज्यादा डाल देना। सोनू सूद जयपुर मैराथन में शामिल होने के लिए शनिवार को जयपुर आने वाले हैं। जैसे ही इसकी जानकारी बलराम को मिली, उन्होंने सोनू सूद को टैग ट्वीट करके याद दिलाते हुए लिखा कि सर आपने मुझे वादा किया था कि जब भी जयपुर आऊंगा। तो आपके फास्ट फूड कॉर्नर पर पावभाजी खाने जरूर आऊंगा।

LEAVE A REPLY