फायेत्तेविले। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब बस तीन दिनों का फासला रह गया है। ऐसे में अमेरिका की राजनीति के दिग्गज अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने लोगों से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मदद करने की अपील भी की है। चुनाव के अंतिम दौर में आखिरकार बराक ओबामा ने ये माना है कि मुकाबला कांटे का होगा। चुनाव प्रचार के लिए उत्तरी कैरोलिना पहुंचे बराक ओबामा ने खासकर अफ्रीकन-अमेरिकन समुदाय से हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा ‘यह मुकाबला कांटे का नहीं होना चाहिए, लेकिन ये अब खासकर उत्तरी कैरोलिना में काफी करीब का मुकाबला होने जा रहा है।बीती रात ओबामा उत्तरी कैरोलिना में अपने हजारों समर्थकों के बीच रैली कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर हम यह चुनाव नहीं जीतते हैं तो हमने पिछले आठ वर्षेंं में जितनी प्रगति की है वह सब बेकार हो जाएगी। इसलिए हमें इस चुनाव में यह सेाच कर काम करना होगा कि हमार भविष्य इस पर निर्भर करता है। आपको पता है कि हमारा भविष्य इस पर निर्भर करता है।ओबामा ने कहा कि ‘इस दौड़ में सिर्फ एक उम्मीदवार ऐसी है जिन्होंने अपना पूरा जीवन अमेरिका की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया और वहीं अमेरिका की अगली राष्ट्रपति हैं, हिलेरी क्लिंटन। ओबामा ने कहा कि व्हाइट हाउस में प्रवेश के लिए ट्रंप योग्य नहीं हैं। इस पद के लिए क्लिंटन सबसे योग्य हैं।बता दें, उत्तरी कैरोलिना में ही बीते हफ्तों पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओपिनियन पोल में हिलेरी पर बढ़त बनाई थी।

LEAVE A REPLY