VIDEO: Iraqi Army Regains 2 Villages near Mosul from ISIS, Prepares for Major Attack

मोसुल । मोसुल में इराकी सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त घमासान जारी हैं। इस बीच इराकी सेना अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के साथ मिलकर आतंकियों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। कई जगहों पर भीषण गोलाबारी की खबर है। इस बीच इराकी सेना शहर के काफी अंदर तक दाखिल होने में सफल हो चुकी हे। पीछे हटते आतंकी लगातार बड़े हमले कर रहे हैं। रात के समय में भी यहां पर गोलियों और हमला करते टैंकों का शोर सुनाई देता है। ब्रिटिश विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने संसद में कहा, ‘यह दुभाज़्ग्यपूणज़् है कि हमारे कुछ खुफिया सूत्रों ने जो जानकारी दी है, वो इस ओर इशारा करती हैं कि सवालों से घिरा यह शख्स (बगदादी) खुद मौके से भाग गया है। वह इंटरनेट का इस्तेमाल करके लोगों से अपील कर रहा है कि वे हिंसा में शामिल हों। जॉनसन ने यह भी माना कि इस जंग में कामयाबी मिलने में अभी वक्त लगेगा।मोसुल को आईएस आतंकियों से फ्री करवाने की इस अहम जंग में इराकी सेना के करीब तीन हजार जवान लगे हुए हैं। अमेरिकी एयरफोसज़् इन्हें सपोटज़् कर रही है। इसकी वजह से इराकी सेना धीरे धीरे शहर के अंदर दाखिल होने में कामयाब हो रही है। ताहिर और जहारा जिले में भी भीषण गोलाबारी होने की खबर है। इस जगह को कभी सद्दाम हुसैन के नाम से जाना जाता था। लेफ्टिनेंट कनज़्ल मुहनाद अल तिमीमि के मुताबिक सात आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी कार से सेना की ळुकी पर हमला किया। इस बीच अमेरिकी हमले में आईएस को भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं भीषण गोलाबारी के बीच करीब सात इराकी सैनिकों की मौत होने की खबर है जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। इराकी स्पेशल फोसज़् के केप्टन मलिक के मुताबिक आईएस अपनी जमीन छोड़कर है। उन्होंने कहा कि वह धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं यदि वह इसमें जल्दबाजी करेंगे तो उनके ज्यादा सैनिक हताहत हो सकतेे हैं। इस्लामिक स्टेट ने ली तुकीज़् के दियारबाकिर शहर में हुए धमाके की जिम्मेदारीवहीं आतंकियों से लड़ रही शिया पैरामिलिटरी फोसज़् पॉप्युलर मोबीलाइजेशन यूनिट्स (क्करू) ने कहा है कि उसने पश्चिमी इराक से सीरियाई शहर रक्का जाने वाली संपकज़् रोड को काट दिया है। मोसुल में मौजूद प्रत्यक्षदशिज़्यों का कहना है कि बीते महीने से आईएसआईएस आतंकी और उनके रिश्तेदार बसों में बैठ मोसुल छोड़कर सीरिया भाग रहे थे। इस हफ्ते भी सीरिया की ओर जाने वाली गांवों की सड़कों पर कारों का जाम नजर आया। आतंकियों के रक्का छोड़कर भागने से इस तरह का जाम लगा। बता दें कि संघषज़् वाले इलाके में करीब 10 लाख आम लोग फंसे हुए हैं। इस वजह से सैन्य बलों को बचाव अभियान चलाने में दिक्कत हो रही है। आईएस आतंकी ऐसे हजारों लोगों को लेकर शहर के अंदरुनी इलाकों में चले गए हैं, जहां वे इनका इस्तेमाल मानव ढाल के तौर पर कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY