उदयपुर. उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए ने गुरुवार को जांच तेज कर दी है। बुधवार को आरोपियों के घर जाकर जांच टीम ने कई सबूत जुटाए हैं। वहीं, प्रतापनगर थाना पुलिस ने उदयपुर में ही एक और शख्स को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट पर धमकी देने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उदयपुर में कई और लोग भी टारगेट पर थे। कन्हैयालाल की तरह सभी को धमकी दी गई थी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से एजेंसी कोई भी जानकारी देने से बच रही है। अब बाकी लोगों को धमकी देने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है। पकड़े गए आरोपी अब्दुल मुत्तलीबाली (22) पिता मेहबूब अली निवासी किशनपोल, गुफरान हुसैन (20) पिता मोहम्मद खतीब निवासी मल्लातलाई, शाहिद नवाज खान (19) पिता शाहनवाज खान निवासी सविना और शोएब जिलानी (23) पिता ईस्लामुद्दीन हैं।
– तीसरा सीसीटीवी आया सामने
कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़ा अब एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो सुखेर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है, जिसमें एक व्यक्ति रियाज अत्तारी की बाइक में फ्यूल भरवाता नजर आ रहा है। हालांकि, हेलमेट लगा होने से व्यक्ति की तस्वीर साफ नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने वाले किसी व्यक्ति को भेजकर हत्यारों ने बाइक में पेट्रोल भरवाया है। जानाकारी के मुताबिक फुटेज 28 जून शाम लगभग सवा चार बजे का है। कन्हैयालाल की हत्या दोपहर करीब 2.30 बजे की गई थी। इसके बाद आरोपी सीधे सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एसके इंजीनियरिंग के ऑफिस में पहुंचे थे, जो रियाज अत्तारी के दोस्त शोएब का है। यहीं बैठकर दोनों ने वीडियो शूट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पेट्रोल पंप का सीसीटीवी भी इसी दौरान का है। पेट्रोल भरवाने वाला शख्स कौन है इसकी तलाश की जा रही है।
इधर हत्याकांड मामले में एनआईए ने गुरुवार को जांच तेज करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया। कन्हैयालाल की टेलर शॉप और पूरे एरिया की वीडियोग्राफी करवाई गई है। इस दौरान राजस्थान एटीएस की टीम भी मौजूद रही। इससे पहले टीम ने हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी के किशनपोल स्थित घर पर भी जांच की। टीम ने वहां पर दबिश देकर आरोपियों के कमरों से कुछ सिम और दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं, आस-पड़ोस के लोगों, करीबी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है।
– फैक्ट्री मालिक का इंटरव्यू, रियाज ने 9 वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अत्तारी ने दावत-ए-इस्लामी नाम से 9 कट्‌टर मजहबी वॉट्सऐप ग्रुप बना रखे थे। इन ग्रुपों में उसने एसके इंजीनियरिंग फैक्ट्री के मालिक शोएब को भी जोड़ रखा था। ये वही फैक्ट्री है, जिसके ऑफिस में बैठकर रियाज और गौस मोहम्मद ने हत्याकांड के बाद वीडियो बनाकर वायरल किया। रियाज मुझे अक्सर अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ता रहता था। उसने एक-दो नहीं बल्कि 9 ग्रुप में मेरा नंबर एड किया था। हर ग्रुप का नाम दावत-ए-इस्लामी-1, दावत-ए-इस्लामी-2 इस तरह से लिखा होता था। ग्रुप में जिहादी सोच और धार्मिक कट्टरता से जुड़े वीडियो आते थे जो सिर्फ ब्रेनवॉश करने वाले होते थे। इसलिए मैं बार-बार लेफ्ट हो जाता था।
शोएब ने बताया गौस मोहम्मद को मैं नहीं जानता, लेकिन रियाज 8 साल से कॉन्टैक्ट में था। रियाज ने मेरी वर्कशॉप पर तीन महीने के लिए काम किया था। वह हमेशा फोन कर ठेके पर वेल्डिंग का काम मांगता रहता था। बातचीत में हमेशा ऐसे लगता था, जैसे कि वह दूसरे को अपने प्रभाव में लेने की कोशिश कर रहा है। शोएब ने बताया कि एक बार उन्होंने वॉट्सऐप पर बॉलीवुड सॉन्ग का स्टेटस लगाया था। तब रियाज ने इस पर आपत्ति जताई थी। उसने ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर कहा कि शोएब भाई, ऐसे स्टेटस लगाकर गुनाहों में मत पड़ो। आप गाना गाकर या ऐसे स्टेटस लगाकर जहन्नुम जाने जैसे काम मत करो। ऊपर वाले का शुक्र अदा करो, ऐसे गानों का स्टेटस लगाकर जिंदगी मत निकालो।
शोएब ने दावा किया कि आरोपियों ने मर्डर में जो हथियार काम में लिए हैं, वे उनकी फैक्ट्री में नहीं बने। शोएब कहते हैं कि हमारी फैक्ट्री में ऐसी कोई मशीन ही नहीं है, जिनसे हथियारों को बनाया जा सके। यहां कई तरह का स्क्रैप पड़ा रहता है, जिससे वो नए पाट्‌र्स बनाते हैं। यहां तक कि मर्डर के बाद फैक्ट्री में हथियार छिपाने का दावा भी गलत है। मेरी फैक्ट्री में सीसीटीवी लगे हैं। कई हिंदू भी काम करते हैं। अगर ऐसे हथियार किसी ने बनाए होते तो दूसरे लोग उसका विरोध करते।

LEAVE A REPLY