jaipur Marathon
jaipur Marathon

दौडते कदमों का उत्सव एयू बैंक जयपुर मैराथन 3 फरवरी को, संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से होगी मैराथन
वर्ल्ड रिकार्ड के लिए आयोजकों ने कर दिया एप्लाई
जयपुर। जयपुर की शान दौडते कदमों के उत्सव एयू बैंक जयपुर मैराथन में 21 और 42 किलोमीटर का रन ही नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकार्ड की भी दौड होगी। पहली बार जयपुर मैराथन एक या दो नही, पूरे 10 वर्ल्ड रिकार्ड बनेंगे। इसके लिए आयोजक संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन ऑर्गेनाइजेशन में एप्लाई कर दिया गया है। जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुराइटस मिलकर ही रिकार्ड बनाएंगे। ये सभी रिकार्ड रोचक और रोमांच से भरे होंगे। सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इन रिकार्ड का मकसद ये भी है कि कोई भी किसी भी परिस्थिति में दौड सकता है। बस इच्छा शक्ति की जरूरत हैं।

ऐसे होंगे जयपुर मैराथन के रिकार्ड
कोई बुलेटिन बोर्ड पर मैसेज लिखेगा तो किसी रिकार्ड में राजस्थानी और पंजाबी ड्रेस में रनर दौडते नजर आएंगे। सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैक्सिमम मैसेज ऑन बुलेटिन बोर्ड : इसमें विशाल बोर्ड पर जयपुराइट एक दिन में छोटे-छोटे स्टिकर पर जयपुर की पहचान टाइटल पर मैसेज लिखकर चस्पा करेंगे। मेरा पेषेंट एप यह रिकार्ड बनायेगा। यह अल्बर्ट हॉल के सामने 1 फरवरी को होगा।
– 10 लाख स्कीपिंग स्टेप्सः इस रिकार्ड के लिए 29 दिसंबर से जयपुराइट स्कीपिंग स्टेप्स कर रहे हैं। इसमें 15 जनवरी तक 5 लाख से अधिक स्टेप्स जयपुराइटस कर चुके हैं।
– फास्टेस्ट हाफ मैराथन ऑफ मदर-डॉटर : अनिता जानू और नूपूर जानू रिकार्ड बनाएंगी। ये आर्मी बैकग्राउंड से है। नूपूर जानू दिल्ली मैराथन में टॉप रनर फीमेल रही थी। अनिता जानू भी कई मैराथन दौड चुकी है।
– फास्टेस्ट ब्रदर्स रनिंग इन सूट : सुरेश द्धिवेदी और महेश द्धिवेदी कोट-पेंट पहनकर दौडेंगे। ये भी हॉॅफ मैराथन में हिस्सा लेंगे।
– फास्टेट कपल रनिंग हॉफ मैराथन इन पंजाबी ड्रेस- दिनेश चौधरी और निकिता, इनका जयपुर रोड रनर्स ग्रुप के संचालक है। दोनों कपल के रूप में कई मैराथन का हिस्सा बन चुके है।
– फास्टेस्ट रनर रनिंग इन राजस्थानी ड्रेस- विधाधर नगर में जोशीले रनर्स ग्रुप के संचालक राजेश चौधरी राजस्थानी ड्रेस में 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में दौडेंगे।
– फास्टेस्ट हॉॅफ मैराथन इन ट्राइ कलर साडी- जयपुर की मीनू लुमिया जो कई सोशल ऑर्गेनाइजेश से जुडी है। वे जवाहर सर्किल की रनर्स ग्रुप की एक्टिव मेंबर हैं। वे हॉफ मैराथन में तीन रंग की साडी पहनकर हिस्सा लेंगी।
– फास्टेस्ट हॉॅफ मैराथन इन सुपर हीरो ड्रेस : मोहित कुंडालिया, ये जयपुर रनर्स क्लब के निदेशक में से एक है। ये सुपर हीरो की ड्रेस पहन कर दौडेंगे।
– लार्जेस्ट ग्रुप ऑफ किडस रनिंग विथ सिंगल मैसेज- इसमें जयपुर के 5800 किडस बेटी बचाओ, बेटी पढाओ बेटी दौडाओ मैसेज के साथ ड्रीम रन में हिस्सा लेंगे।
– एलीस्टर दौडेगा शेफ के रूप में : कनाडा के एलीस्टर जयपुर में शेफ के रूप में दौडकर फुल मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेगें, एलीस्टर 52 सप्ताह में 52 देशो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास कर रहे है।

LEAVE A REPLY