Corona Virus
जयपुर। कोरोेना महामारी में हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर आमजन को जागरूक करने के साथ महामारी से बचाने का प्रयास करने में जुटा रहा। ऎसे में कोरोना संक्रमण के बाद नेगेटिव हुये तथा ठीक हुये युवाओं ने दूसरों को ठीक करने का जज्बा रखते हुये बीसीएमओ की प्रेरणा से प्लाज्मा डोनेट करने का प्रण लिया।
चूरू जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आये 18 युवाओं को बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने प्रेरित किया। कोरोना जैसी महामारी में स्वयं के संक्रमित होने के बाद युवाओं ने ठीक होने के साथ ही बीसीएमओं की बातों को प्रेरणा के रूप में लिया। बीसीएमओ के आव्हान पर युवा दूसरों को बचाने के लिये प्लाज्मा डोनेट के लिये तैयार हुये। युवाओं ने झुंझुनूं में हुये प्लाज्मा डोनेट शिविर में प्लाज्मा डोनेट के लिये जांच करवाई, लेकिन चार युवाओं को ही डोनेट के लिये रखा गया। बाद में जयपुर के एसएमएस में तीन युवाओं ने तथा एक युवक ने निजी चिकित्सालय में प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना से संक्रमितों को बचाने का संकल्प पूरा किया।
बीसीएमओ डॉ. गौरी ने बताया कि ऎसे कोविड केयर सेंटर पर योग व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी देखभाल व हर दिन मोटिवेशन के चलते युवाओं ने दूसरों को बचाने में सहयोग प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की प्रेरणा से दूसरे लोगों में भी प्लाज्मा डोनेट को लेकर अच्छा माहौल बन रहा है।

LEAVE A REPLY