– कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर
नई दिल्ली. चीन में कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया लगातार कोरोना की स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें कर रहे हैं। आज उन्होंने देशभर के लगभग 100 पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और चिकित्सकों के साथ कोरोना के खतरों से निपटने को लेकर बैठक में चर्चा की, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि मंगलवार देश में कोविड सम्बंधित अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर इसमें भाग लेंगे। इस मॉक ड्रिल के जरिए देशभर के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में जायजा लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी हास्पिटलों का दौरा कर सकते हैं। इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न एयरपोर्टों पर कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है, जिसके बारे में खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।
मॉक ड्रिल के जरिए सभी जिलों के स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या, आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन, ICU, वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जायजा लिया जाएगा। इसके साथ ही एसेंशियल दवाओं, पीपीई किट, एन-95 मास्क जैसी अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता भी देखी जाएगी। इसके अलावा इस मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना की अपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। मीडिया रिपोरेट के अनुसार यह मॉक ड्रिल संबंधित जिला कलेक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सलाह के साथ की जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकारें इस मॉक ड्रिल की जानकारी केंद्र सरकार के साथ शेयर करेगी। दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। इसके जरिए सुनिश्चित किया जाएगा कि विदेश से आने वाले यात्री कोरोना नियमों का पालन करें। दरअसल 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टी के कारण दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसी दौरान इन शिक्षकों की ड्यूटी दिल्ली एयरपोर्ट पर लगेगी।
-चीन में कोरोना के चलते हालात बदतर
कोरोना महामारी का असर सिर्फ चीन के हैल्थकेयर पर ही नहीं, बल्कि देश की इकोनॉमी पर भी पड़ा है। चीन में कोरोना का कहर इतना ज़्यादा है कि इस वजह से करोड़ों युवाओं ने अपनी नौकरी गँवा दी है। हर दिन लाखों की संख्या में चीन में नए पॉज़िटिव केस मिल रहे हैं। चीन में इस कोरोना विस्फोट का असर चीन के हैल्थकेयर सिस्टम पर ही नहीं, चीन की इकोनॉमी पर भी पड़ रहा है। कोरोना की मार के चलते चीन में करोड़ों युवा अपनी नौकरी खो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन के करीब 2 करोड़ युवाओं ने कोरोना की वजह से अपनी नौकरी खो दी हैं। सरकारी आँकड़ों के अनुसार इन लोगों की उम्र 16-24 साल है।
-म्यांमार और बैंकॉक के 15 नागरिक पॉजिटिव मिले
भारत में आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये दोनों भारतीय हैं। इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से आया था। गया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए 11 विदेशी नागरिक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे धार्मिक स्थल पर कोविड मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने कहा कि विदेशियों को फिलहाल बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है।

LEAVE A REPLY