जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज गुरुवार से शुरू हो गया है। हालांकि हंगामा भी रहा पहले ही दिन। राज्यपाल अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस-राजपा ने हंगामा शुरू कर दिया। संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने राज्यपाल से गुहार की कि वे भाषण का अंतिम पैरा पढ़ दें। इससे अभिषाषण पढ़ा मान लिया जाएगा। राज्यपाल ने अंतिम पैरा पढ़ा और सदन ने इसे पढ़ा मान लिया गया। आठ मार्च को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बजट पेश करेगी। इससे पहले आज अभिभाषण के दौरान विपक्ष कांग्रेस व राजपा सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि बजट सत्र में सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा। बिजली-पानी, ओलावृष्टि, कानून व्यवस्था, रोजगार आदि मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। कांग्रेस के रुख से लगता है बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। राजपा के डॉ. किरोली लाल मीना, निर्दलीय हनुमान बेनीवाल के अलावा सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने भी राज्य सरकार से सवाल पूछे है, उससे लगता है कि वे भी कई मुद्दों को सरकार को घेरेंगे।

LEAVE A REPLY