जयपुर. जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने दो ऐसे चोरों को दबोचा है जो गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट में देने के लिए आए दिन स्कूटी चुराते थे। अलग-अलग लड़कियों को इन्हें गिफ्ट देने के बाद इन्हें बेचकर महंगे पब और रेस्टोरेंट्स में अय्याशी करते। इनमें से एक चोर कुणाल सिंह उर्फ नोनी है। पकड़ा गया दूसरा चोर अंशुमान सिंह है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले झोटवाड़ा में पुलिस ने चोरी की स्कूटी चलाती एक लड़की को पकड़ा था। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। नाबालिग लड़की ने बताया कि उसे स्कूटी कुणाल ने गिफ्ट में दी है। इसके बाद आठ नवंबर को पुलिस ने कुणाल को गिरफ्तार किया। जबकि 11 नवंबर को शिवम की गिरफ्तारी हुई। दोनों को रामनगर में उनके घर से पकड़ा गया। दोनों आरोपी कब से इस तरह की चोरी कर रहे हैं इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इनकी जानकारी पर पुलिस ने 10 स्कूटी जब्त की हैं। कुणाल ने बताया कि वह पहले भी करीब 10 स्कूटी चोरी कर कई गर्लफ्रेंड को दे चुका है। पुलिस पूछताछ में कुणाल ने बताया कि उसे इस काम में उसी का दोस्त शिवम उर्फ अंशुमान लेकर आया हैं। कुणाल की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद शिवम गायब हो गया था। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को उसे रामनगर सोडाला से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि घर से मिलने वाले रुपए से शौक पूरा नहीं हुआ तो शिवम चोरी करने लग गया था। सोडाला सीआई ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर सोड़ाला, अशोक नगर विधायकपुरी, चित्रकूट और कोतवाली थाना क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक स्कूटी चोरी करना कबूल किया है। पुलिस टीम ने पहले कुणाल से तीन स्कूटी फिर शिवम से सात स्कूटी बरामद की हैं। सोडाला थाना सीआई सत्यपाल ने बताया कि कुणाल की दोस्त को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह एक बार घबरा गई। उससे पुलिस ने आराम से पूछा तो उसने बताया कि उसके दोस्त ने यह स्कूटी दी है। इस पर पुलिस ने युवती के बताए पते पर जाकर आरोपी को पकड़ा। युवती को पता नहीं था की वह जिस स्कूटी को चला रहा थी वह चोरी की हैं।

LEAVE A REPLY