जयपुर। महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता तथा आयोजना मंत्री ममता भूपेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से गुरुवार को प्रताप नगर स्थित राज्य महिला सदन में आयोजित आवासनियों के विवाह समारोह में शामिल हुई।
विवाह समारोह में भूपेश ने वर – वधुओं को आशीर्वाद दिया तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी साथ ही उन्होंने सभी 12 आवासनियों के जोड़ों को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना, 2021 के तहत 15-15 हज़ार रूपये के चेक भेंट किये। उल्लेखनीय हैं कि महिला अधिकारिता की ओर से सामूहिक विवाह आयोजनों को प्रोत्साहित करने, विवाहों में होने वाले अपव्यय को कम करने के लिए आर्थिक अनुदान देने, बाल विवाह एवं दहेज जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना, 2021 को लागू किया गया हैं। यह अनुदान सामूहिक विवाह आयोजित करने वाले ऐसे संगठन व संस्थाओं को देय है जो एक ही स्थान पर एक ही समय में कम से कम 10 एवं  अधिकतम 500 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करतेेे है। विवाह के लिए लड़के की आयु 21 और लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होगी। वर या वधू में से कोई एक राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो। सामूहिक विवाह के आयोजन एवं अनुदान हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाईन की गई है। सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल अनुदान राशि 18 हजार रुपये में से नव वधु को राशि रूपये 15 हजार तथा संस्था को विवाह आयोजन हेतु राशि रूपये 3 हजार रूपये प्रति जोड़ा अनुदान दिया जाता है।

LEAVE A REPLY