जयपुर। नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण सम्मान समारोह के दौरान जयपुर हेरिटेज नगर निगम और डूंगरपुर नगर परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया। जयपुर हेरिटेज नगर निगम को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छता के उत्कृष्ट पैमाने प्राप्त करने के लिए तथा डूंगरपुर नगर परिषद को एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छता के निर्धारित पैमानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ये अवार्ड दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने राजस्थान में टॉप किया है। जयपुर नगर निगम हेरिटेज को सबसे स्वच्छ और क्लीन सिटी का खिताब मिला है। सर्वेक्षण में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में जयपुर को देशभर में 171वीं रैंक मिली है। डूंगरपुर ने एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल किया है। एक लाख से कम आबादी वाले डूंगरपुर नगर परिषद को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। राजस्थान में डूंगरपुर को थ्री स्टार रेटिंग देते हुए गार्बेज फ्री सिटी का खिताब मिला है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, अर्बन 2.0 के अंतर्गत करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 भाग लेने वाले देश भर के स्थानीय निकायों में से स्वच्छता संबंध पैमानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को ये राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए हैं। जयपुर हेरिटेज नगर निगम की ओर से यह पुरस्कार मेयर मुनेश गुर्जर और आयुक्त अभिषेक सुराणा द्वारा ग्रहण किया गया वहीं डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से यह पुरस्कार सभापति अमृत कलसुआ और उपसभापति सुदर्शन जैन ने ग्रहण किया। मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा यह अवॉर्ड जयपुर के हर नागरिक और निगम के हर कर्मचारी को समर्पित है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है। जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, कचरे का निष्पादन और आम जनता की जागरूकता और ज्यादा बेहतर होगी। इससे जयपुर ना सिर्फ राजस्थान बल्कि देश में पहला स्थान हासिल करेगा।
जनजाति जिले डूंगरपुर की डूंगरपुर नगर परिषद ने एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में स्वच्छता के मामले में प्रदेश में पहला स्थान बनाया है। डूंगरपुर ने छठी बार प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम कर एक रिकॉर्ड बनाया है। गुरुवार को नई दिल्ली के लोक मण्डपम सभा भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी में डूंगरपुर निकाय के सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, सहायक अभियंता भकतेश पाटीदार, लेखाधिकारी कुलदीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता प्रकाश महावर, राजेन्द् सिंह और स्वास्थ निरीक्षक रामसिंह राजावत ने केंद्रीय सचिव मनोज जोशी के करकमलों द्वारा प्रदेश की सबसे स्वच्छ शहर का खिताब प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत डूंगरपुर निकाय को गार्बेज फ्री सिटी और खुले में शौच से मुक्त निकाय का खिताब दिया था। 09 जनवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग के तहत डूंगरपुर निकाय को खिताब के लिए दिल्ली आमंत्रित किया था।

LEAVE A REPLY