जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा ने आज चेक गणराज्य के पीएम पेट्र फियाला से मुलाकात की। मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में निवेश को लेकर पीएम पेट्र फियाला से चर्चा की। उन्होंने चेक गणराज्य के पीएम को राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, तकनीकी क्षेत्र में नवाचार कर रोजगार सृजित करने, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर पीएम पेट्र फियाला से चर्चा की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार सहित चेक गणराज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। दरअसल 19 जनवरी से विधानसभा की बैठकें होनी है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण में राज्यपाल राज्य सरकार का विज़न सदन में रखेंगे। माना जा रहा है कि इसी विषय को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। इसके अलावा राज्य में महाधिवक्ता सहित कई संवैधानिक पदों पर भी नियुक्तियां होनी है। इसे लेकर भी सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच वार्ता होने की संभावना हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने अस्थायी सीएमआर में जनसुनवाई की। इस दौरान वे प्रदेश से आए लोगों से मिले। वहीं आज सीएम भजनलाल से क्लैट-2024 में प्रथम रैंक हासिल करने वाले जय बोहरा ने भी सपरिवार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY