जयपुर. जयपुर के सदर थाने के हसनपुरा में ओवर स्पीड कार की चपेट में आने से 2 साल के मासूम की मौत हो गई। घायल को लेकर परिजन अस्पताल की ओर दौड़े लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार की है। सूचना पर मौक पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। गु्स्साए परिजनों ने आज हसनपुरा रोड़ पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रख कर प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से समझाइश कर रास्ता खुलाया। जिसके बाद परिजनों ने 2 साल के सिद्धांत का अंतिम संस्कार किया। सदर थाना पुलिस ने बताया कि शांति नगर फतेहपुर मस्जिद के पास सुमित धानका अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे उसका दो साल का बच्चा खेलते हुए सड़क पर आ गया। इस दौरान छोटू खान नाम के व्यक्ति जो की ओवर स्पीड़ में कार चला रहा था। बच्चे के टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आरोपी छोटू खान कार लेकर मौके से फरार हो गया। कार चालक के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों का एकाएक गुस्सा फूट गया। जिस पर बड़ी संख्या में लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर एसीपी सदर को भेजा गया। एसीपी सदर संजय आर्य की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। संजय आर्य ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी कार चालक फरार हैं। हालांकि उसके परिजनों से पुलिस बार-बार आरोपी को लेकर पूछताछ कर रही हैं।

LEAVE A REPLY