• स्पासेन्टर बुलाकर रईसों से करोड़ों रुपए वसूलने का मामलाजयपुर। हाइप्रोफाइल सैक्स ब्लैकमेलिंग स्पासेन्टर बुलाकर रईसों की सीडी बनाकर वसूली करने के मामले में फरार आरोपी अनिल यादव ने सैशन कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी पेश की है, जिस पर एडीजे.9 कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेंगी। अनिल यादव ने राजस्थान हाईकोर्ट में सीआरपीसी की धारा 482 में याचिका भी पेश की है। एसओजी ने 11 फरवरी को गोविन्द गढ़ के महेश कुमार यादव, मालवीय नगर की वंदना एवं मुरलीपुरा की पूनम कंवर को गिरफ्तार कर हाइप्रोफाइल सैक्स ब्लैकमेलिंग की एक नई गैंग का पर्दाफाश किया था। इस गैंग का सरगना अनिल यादव को बताया गया है. अनिल यादव राजस्थान हाईकोर्ट में सरकारी वकील है। षड्यन्त्र रचकर रईसों को मसाज पार्लर में बुलाकर उनके साथ सहवास की सीडी बनाकर डरा-धमका कर अवैध वसूली के इस मामले में गिरफ्तार की गई युवती वंदना की जमानत अर्जी एडीजे-8 में जज अलका बंसल ने गंभीर अपराध बताते हुए खारिज कर दी। गैंग ने 10 वारदातें करना कबूल किया है। एसओजी में गोपालपुरा बाईपास के एक मार्बल व्यवसायी ने 10 लाख एेंठने का मुकदमा दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY