200 crore club

जयपुर। काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा के बाद जोधपुर जेल में सजा काट रहे फिल्म अभिनेता सलमान खान की आज रिहाई की उम्मीद खत्म हो गई है। कोर्ट ने सलमान खान की अपील व जमानत अर्जी पर बहस के बाद शनिवार फैसला सुनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाए जाने के सीजेएम कोर्ट के फैसले और पत्रावली तलब की है। सलमान खान के वकीलों की दलीलों, सरकार के पक्ष और पत्रावली के अध्ययन के बाद ही कोर्ट शनिवार को फैसला देगी। ऐसे में सलमान खान को आज भी जेल में ही रहना पड़ेगा।

शनिवार को कोर्ट के फैसले के बाद तय होगा कि वे जमानत पर छूटेंगे या जेल में ही उनके दिन बीतेंगे। जोधपुर की जिला व सत्र न्यायालय कोर्ट शनिवार सुबह ग्यारह फैसला देगी। तब तक बॉलीवुड के दबंग भाईजान को जोधपुर जेल की हवा खानी होगी। जेल की रोटी और नाश्ता करना होगा। साथ ही फर्श पर ही सोना और बैठना होगा। आज सलमान खान की कोर्ट में अपील पर सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे तो सलमान खान के खिलाफ नारेबाजी करने वाले विश्नोई समाज भी बड़ी तादाद में था। कोर्ट परिसर के बाहर प्रशंसकों और विरोधियों में खूब नारेबाजी भी हो रही थी। पुलिस को दो-तीन बार उग्र होते लोगों को खदेड़ने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी।

सलमान खान की अर्जी पर सुनवाई के दौरान उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता भी कोर्ट में मौजूद रही। मुम्बई के नामी वकील भी सलमान के पक्ष में पैरवी करने पहुंचे। दोनों बहनें सलमान के वकीलों से जमानत को लेकर उनसे चर्चा करती दिखी। हालांकि जैसे ही कोर्ट ने कल फैसला की तारीख दी तो वे मायूस हो गई।

LEAVE A REPLY