कोटपूतली. घर में लूट की वारदात करने घुसे बदमाशों ने पहले बेटे को पीटा। इसके बाद वे फरार होने लगे तो मां सामने आ गई। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली गले में लग गई। शोर सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। घटना बुधवार सुबह 3 बजे जयपुर के कोटपूतली थाना क्षेत्र के पावटा कस्बे में की है। इधर, इस वारदात के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और विरोध जताने लगे। जानकारी के अनुसार सुगनी देवी(62) और उसकी छोटे बेटे विकास की पुत्र वधु महिला (28) घर में अकेली रहती है। एक दिन पहले ही बड़ा बेटा संतोष (35) घर आया था। रेकी के बाद चार बदमाश सुबह 3 बजे नई सब्जी मंडी के पास संतोष महाजन के घर के बाहर पहुंचे, जहां दो बदमाश बाउंड्री कूदकर अंदर का गेट तोड़कर घर के अंदर पहुंच गए। बदमाश अलमारी से पैसों और गहने से भरा डब्बा निकालने लगे, तभी संतोष नींद से जाग गया। संतोष ने पीछे से पहुंचकर बदमाशों को दबोच लिया और दोनों बदमाशों को नीचे पटक दिया। आवाज सुनकर बदमाशों के साथी बाहर से आकर फायरिंग कर दी। बीच-बचाव में पहुंची संतोष की माता सुगनी देवी भी मौके पर पहुंच गई, अचानक बदमाशों के सामने आने से सुगनी देवी के गले में गोली लग गई। हादसे के बाद बदमाश डब्बा लेकर मौके से फरार हो गए। इस वारदात में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। सुगनी देवी अपने छोटे बेटे की पत्नी महिमा देवी (28) के साथ मकान में अकेली रहती थी। संतोष कुछ दिन पहले नगर पालिका से पट्टा बनवाने के लिए जयपुर से आया हुआ था। वो जयपुर में रंगमंच में काम करता है। संतोष का छोटा भाई विकास (32) एमपी में काम करता है। पिता भीखाराम की मौत 24 साल पहले हो चुकी है। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में विराटनगर, जमवारामगढ़ और दौसा जिले में एक गैंग सक्रिय है, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम देती है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह घटना भी उसी गैंग के सदस्यों द्वारा की जा सकती है, फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के नाकाबंदी करवाई है और पुलिस टीम भी गठित की है। एएसपी विद्या प्रकाश ने बताया कि मौके पर चार थानों के थाना अधिकारी समेत पुलिस जाब्ता मौजूद है। पुलिस आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल, डीएसपी संध्या यादव, कोटपूतली, पनियाला, प्रागपुरा, मनोहरपुर थानाधिकारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY