High Court notice on Khatauli Transformer blast case
जयपुर। जयपुर के शाहपुरा कस्बे के पास खातोलाई गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर में विस्फोट से बीस लोगों की मौत का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंच गया है।  इस मामले में मां व बेटी को गंवाने वाले श्योलाल प्रजापत ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में विस्फोट हादसे की जांच करवाकर इस मामले में दोषी अभियंताओं व दूसरे लोगों की जिम्मेदार तय करके कार्रवाई की गुहार की है। याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, जयपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी, प्रमुख शासन सचिव उर्जा विभाग व अन्य को नोटिस देकर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट के नोटिस के बाद जयपुर डिस्कॉम में खलबली मची हुई है। हालांकि विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
दो अभियंताओं को निलंबित किया जा चुका है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से हादसे से प्रभावित लोगों और ग्रामीणों में गुस्सा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक शादी समारोह के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया। ट्रांसफार्मर का तेल लोगों और महिलाओं व बच्चों पर गिर पड़ा। मौके पर ही आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। अब तक बीस लोग मारे जा चुके हैं। आधा दर्जन गंभीर रुप से घायल है, जिनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, आज एक ओर महिला धौली देवी की भी इस हादसे में मौत हो गई है। मृतक संख्या इक्कीस हो गई है।

LEAVE A REPLY