aatankavaadiyon

जयपुर। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में दलाली के आरोप में गिरफ्तार ब्रिटिश नागरिक मिशेल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान की चुनावी सभाओं में गांधी परिवार पर जमकर निशाने साधे। मिशेल को 225 करोड़ रुपए की दलाली के आरोप में सीबीआई प्रत्यर्पण करके लाई है। वह अभी सीबीआई की पांच दिन के रिमांड पर चल रहा है।

मोदी ने दौसा, पाली में हुई चुनावी सभाओं में मिशेल गिरफ्तारी, नेशनल हेराल्ड का जिक्र करते हुए कहा कि पुराने मामले खोलने का हक सरकार को है। अब देखता हूं कि वे कितना बचकर निकलते हैं। सवा दो सौ करोड़ रुपए की दलाली मामले में एक राजदार हमारे हाथ में आया है। इसके बारे में आप सभी ने अखबारों में पढ़ा होगा। अब राजदार राज खोलेगा तो कई राज खुलेंगे। पता नहीं बात कितनी दूर तक जाएगी। मोदी ने कहा कि इस घोटाले से जुड़ी कडिय़ों को हम लंबे समय से तलाश कर रहे थे।

एक राजदार अब धरा गया है। यह दलाल है। यह नामदारों और उनके यार-दोस्तों को खुश रखता था। मोदी ने नेशनल हेराल्ड केस का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में सोनिया व राहुल गांधी जमानत पर है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच की मंजूरी दी है। अब देखते हैं कि लूट मचाने वाले कितना बचकर निकलते हैं। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच चल रही है। आयकर विभाग भी सोनिया, राहुल व ऑस्कर फर्नांडीस के आयकर ोतों व नेशनल हेराल्ड खरीद की जांच कर रहा है।

LEAVE A REPLY