जयपुर। तीन राज्यों में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग समय शपथ ग्रहण समारोह होगा। सबसे पहले राजस्थान में सुबह साढ़े दस बजे कार्यक्रम होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में डेढ़ बजे और छत्तीसगढ़ में शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। राजस्थान में अशोक गहलोत सीएम तो सचिन पायलट डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। मध्यप्रदेश में कमलनाथ तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सीएम पद की शपथ लेंगे। तीनों ही समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, यूपीए घटक दलों के मुखिया और सीएम शामिल होंगे। एक तरह से समारोह में विपक्षी दलों की ताकत भी दिखाई जाएगी कि वे सभी एकजुट है और आगामी लोकसभा चुनाव में एक होकर चुनाव लड़ेंगे। समारोह में शरद पवार, कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी. आन्ध्रप्रदेश सीएम चंद्रबाबू, स्टालिन, तेजस्वी यादव, बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत करीब एक दर्जन दलों के मुखिया या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। तीनों समारोह की खास बात यह है कि यहां सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे। मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY