जयपुर. केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान के दौरे पर रहे। बीकानेर और झुंझुनूं में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोना है। वहीं, कांग्रेस की गारंटी पर तो कांग्रेसियों को भी भरोसा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर रही थी। उस समय उनके अध्यक्ष को ताली बजाने के लिए बोलना पड़ा। मतलब साफ है कि घोषणा पत्र में जिन गारंटियों का जिक्र कांग्रेस कर रही थी। उस पर वहां मौजूद कांग्रेसियों को भी भरोसा नहीं था। उन्होंने कहा- आज पीएम मोदी की गांरटी पर देश भरोसा करता है। 2014 में देश में हताशा और निराशा का माहौल था। अर्थव्यवस्था और देश की व्यवस्था दोनों कराह रहे थे। आज मैं कह सकता हूं कि देश में ही नहीं, ब्लकि विश्व में भारत के प्रति विश्वास बढ़ा हैं। गुजरात में मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला की राजपूत समाज पर टिप्पणी करने के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा यह कोई मैटर नहीं है, इसे सुलझा लिया जाएगा। हमारा कोई भी नेता जाति, पंथ मजहब पर टिप्पणी नहीं कर सकता है। बीजेपी देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जाति, पंथ और मजहब पर नहीं, बल्कि इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती हैं। गौरतलब है कि 23 मार्च को वाल्मीकि समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के क्षत्रिय समाज पर दिए गए बयान से बवाल मचा हुआ हैं। गुजरात सहित कई राज्यों में राजपूत समाज इसका विरोध कर रहा हैं। वहीं, समाज की बीजेपी से मांग है कि वह राजकोट से पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट वापस लिया जाए। इसे लेकर राजस्थान के कई राजपूत नेता भी गुजरात पहुंचे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आज राजपूत समाज के कई नेताओं ने भी जयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलाकात की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अग्निवीर योजना में अगर किसी भी तरह के सुधार की गुंजाइश रहती है, तो सरकार उसमें सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि हर सिस्टम में सुधार की गुंजाइश होती हैं। रक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार अग्निवीरों के भविष्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने कहा अग्निवीर जब 4 साल की सर्विस पूरी करेगा तो उसके हाथ में इंटर मीडिएट का सर्टिफिकेट होगा। उन्हें पैरामिलिट्री फोर्सेज और अन्य सरकारी विभागों में भर्ती में आरक्षण भी मिलेगा। जब वो निकलेगा तो उसके हाथ में 10 से 15 लाख रुपए भी होंगे। जिससे वह अन्य कोई व्यवसाय भी कर सकता हैं।

LEAVE A REPLY