raahul gaandhee ka peeem modee par hamala, ve bhaarat maata kee jay to karate hain, kaam ambaanee ka karate hain...
Rahul Gandhi, Hindu, PM Narendra Modi, Hindutvawadi

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार दोपहर जयपुर पहुंचकर प्रदेश में चुनावी शंखनाद किया। करीब तेरह किलोमीटर रोड शो के बाद वे रामलीला मैदान में हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधन में राहुल गांधी ने रोजगार, किसान सुसाइड, जीएसटी, नोटबंदी जैसे मुद्दे उठाते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमले किए। राहुल गांधी ने राफेल डील सौदे में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस देश में लाखों-करोड़ों शिक्षित बेरोजगार है। लाखों व्यापारी है,

Rahul Gandhi, jaipur road show, attack, PM Modi, anil and mukesh Ambani, can work, country, raffale deal
Rahul Gandhi, jaipur road show, attack, PM Modi, anil and mukesh Ambani, can work, country, raffale deal

लेकिन काम उसे ही मिल रहा है, जिसके नाम के पीछे अंबानी-अडानी लगा हो। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ५६ इंच के सीने वाले पीएम मोदी ने अपने कारोबारी मित्र अनिल अंबानी को राफेल डील का सौदा दिलवा दिया, वो भी तीन गुणा कीमत पर। कंपनी भी सात दिन पहले खोली गई थी।

अंबानी पीएम मोदी के साथ फ्रांस गए, जो एक विमान यूपीए राज में पांच सौ करोड़ में आ रहा था, उसे तीन गुणा बढ़ाकर सोलह सौ करोड़ में डील करवाया गया। संसद में यह मामला उठा, लेकिन पीएम मोदी ने जवाब नहीं दिया। हर साल दो करोड युवाओं को रोजगार देने की बात हवा हो गई। मात्र चार सौ युवाओं को रोजगार मिल रहा है हर रोज। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मोदी सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लाखों-करोड़ों के लोन माफ कर रही है। नोटबंदी ने देश के व्यापार को चौपट कर दिया। फिर कुछ दिनो बाद ही बिना सोचे-समझे गबबर सिंह टैकस (जीएसटी) लेकर आ गए, जिससे व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ।

राजस्थान में कानून राज खत्म हो गया है। अपराध बढ़ रहे हैं। दुष्कर्म हो रहे हैं। दलितों, अल्पसंखयक, आदिवासियों का उत्पीडन हो रहा है। राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि आपने सभी ने बूथ व शकित कार्यक्रम के माध्यम से जमीनी लड़ाई लड़ी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी तो वह कार्यकर्ताओं की सरकार होगी। पैराशूट प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया जाएगा। एयरपोर्ट से रामलीला मैदान तक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पचास जगहों पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।

LEAVE A REPLY