Rahul Gandhi, road show, Jaipur, grand welcome, congress meeting
Rahul Gandhi, road show, Jaipur, grand welcome, congress meeting

जयपुर। कांग्रेस के राष्टÓीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य तरीके से राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत-सत्कार किया गया। वे दोपहर एक बजे सांगानेर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी, प्रभारी अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश आदि वरिष्ठ नेताओं ने अगवानी की। वहां से राहुल गांधी का रोड शो करते हुए रामलीला मैदान जाने का कार्यक्रम तय है। शाम चार बजे वे रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सममेलन संबोधित करेंगे। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से राहुल गांधी का स्वागत किया।

फूलमाला, सूत माला पहनाकर और रंग-बिरंगे साफ बांधकर और तलवार भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रोड शो के दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा, हालांकि रोड शो को देखते हुए पहले ही जेएलएन मार्ग से यातायात टोंक रोड व दूसरे मार्गों पर डायवर्ट कर दिया था। रोड शो के दौरान पचास स्थानों पर राहुल गांधी के स्वागत सत्कार का कार्यक्रम है। कांग्रेस का राष्टÓीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार जयपुर आ रहे हैं। सम्मेलन के बाद राहुल गांधी की मोतीडूंगरी गणेश मंदिर और गोविन्ददेवजी मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं।

उनकी यात्रा व रोड शो को देखते हुए भारी सुरक्षा इंतजाम जयपुर पुलिस ने किए है। रोड शो के दौरान पीसीसी चीफ सचिन पायलट, संगठन महामंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी, प्रभारी अविनाश पांडे, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास आदि नेता भी उनके साथ रहे।

LEAVE A REPLY