raajasthaan, chhatteesagadh aur emapee par ab kaangres ka kabja

जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि छोटी दीवाली को जयपुर कांग्रेस कार्यकर्ता 91 वार्डों में काॅलोनियों में जाकर मतदाताओं को पीले चावल बांटकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगें।

खाचरियावास ने कहा कि 7 नवम्बर की दीवाली के बाद 7 दिसम्बर को भी दीवाली के रूप में मनाने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा के कुषासन को खत्म करने के लिये 7 दिसम्बर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिये पीले चावल बांटकर मतदान करने का आमंत्रण देगें।

खाचरियावास ने कहा कि छोटी दीवाली 6 नवम्बर को सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता सभी 91 वार्डों की काॅलोनियों के प्रत्येक घर-घर में जाकर पीले चावल बांटेगें और प्रत्येक मतदाता से 7 दिसम्बर को नई रोषनी करने के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगें। उन्होंने कहा कि जयपुर में प्रत्येक काॅलोनी में 6 और 7 नवम्बर 2018 छोटी और बडी दीवाली को घर-घर जाकर पीले चावल बांटे जायेगें।

खाचरियावास ने कहा कि इस बार धनतेरस और दीवाली आर्थिक मंदी के कारण फीकी रही, पूरे प्रदेष में व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर और किसान आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई ने आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। यही कारण है कि इस बार धनतेरस और दीवाली फीकी रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेष को भाजपा के कुषासन से मुक्त कराने के लिये कांग्रेस का कार्यकर्ता घर-घर में सम्पर्क कर रहा है। जयपुर सहित पूरे प्रदेष में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है क्योंकि इस बार प्रदेष की जनता ने भाजपा के कुषासन से राजस्थान को मुक्त करने का संकल्प ले लिया है।

LEAVE A REPLY