नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर गलत टिप्पणी करना कांग्रेसी नेता व पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित सहित पार्टी को भारी पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि अपनी टिप्पणी पर संदीप दीक्षित ने माफी मांग ली। लेकिन भाारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से माफी मांगने व संदीप दीक्षित को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर डाली।

बता दें रविवार को कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने कहा था कि पाकिस्तान सेना की तरह हमारी माफिया सेना नहीं है, जो एक सड़क के गुंडे की तरह बयान दे। भारतीय सेना में सज्जनता व गहराई है। भारतीय सेना एक महान संस्था है। जिसकी अपनी एक अलग ही कार्य संस्कृति है। फिर भी मुझे नहीं लगता कि सेना प्रमुख ने इस जज्बे का मान रखा है। सेना प्रमुख ने भारतीय सेना की छवि के अनुरूप कुछ नहीं किया है। उन्हें राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए।

दीक्षित ने यह बयान जनरल रावत के उस इंटरव्यू के मामले में कहा था कि जिसमें मेजर गोगोई का बचाव करते हुए कहा था कि कश्मीर में पत्थरबाजों से बचाव करने के लिए मेजर गोगोई ने कश्मीरी शख्स को सेना की जीप पर बैठाना सही कदम था। संदीप दीक्षित के बाद संदीप दीक्षित को पार्टी की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला। उल्टा वे ही विवादों में घिर गए। इस पर उन्हें माफी मांगते हुए टवीट किया कि सेना प्रमुख से मेरे कुछ मतभेद हैं, लेकिन मुझे ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर उचित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए था। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं।

संदीप दीक्षित के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना की वैसे ही इज्जत करती है, जैसे इस देश की जनता की। सेना प्रमुख के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने टवीट किया कि कांग्रेस की ळिममत आखिर कैसे हुई जो सेना प्रमुख को सड़क का गुंडा कहा, आखिर कांग्रे चाहती क्या है। भाजपा प्रवक्त संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ऐसे नेताओं को बर्खास्त करे और खुद भी माफी मांगे। उन्होंने कहा कि वैसे कांग्रेस में ऐसे बयानों की परम्परा रही है, खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गलत शब्दों का प्रयोग किया था।

LEAVE A REPLY