-शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री और 17 सीएम व डिप्टी सीएम शामिल होंगे
जयपुर। राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। सिर्फ तीन ही नेता शपथ लेंगे। मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद होगी होगी। इधर, अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) के बाहर होने वाले इस समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। समारोह के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के 17 सीएम व डिप्टी सीएम शामिल होंगे। शपथ ग्रहण में पीएम मोदी की गारंटियों की भी झलक देखने को मिलेगी। समारोह स्थल पर भाजपा के झंडो और होर्डिंग काउंटर सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा भी गुरुवार को समारोह स्थल का जायजा ले सकते हैं। इस बीच समारोह को लेकर पूरे एरिया का ट्रैफिक 14 दिसंबर की सुबह 7 बजे से 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। कई आईएएस अफसरों ने भी गुरुवार को भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। भजनलाल के शपथ ग्रहण में केंद्रीय मंत्री: अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया आएंगे. उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेन्द्रभाई पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह, डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के यानथुंगो आएंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा राजस्थान में महिला अपराध बहुत बड़ा मुद्दा रहा है। प्रदेश में जहां भी ऐसी घटना हुई है, वहां भाजपा की टीम पहुंची है। पीड़ित या पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा की टीम ने पूरा प्रयास किया है। कांग्रेस की सरकार गहरी नींद में सो रही थी। भाजपा के संकल्प पत्र में भी यह स्पष्ट है कि महिला अपराध बिल्कुल भी सहा नहीं जाएगा। मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल गुरुवार को बीजेपी के वयोवृद्ध नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर जाएंगे। इससे पहले सहकार मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से करेंगे मुलाकात। भजनलाल पहले सीएम जो अपने जन्मदिन (15 दिसंबर) पर शपथ लेंगे। जयपुर की सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सीएम होंगे शर्मा। शपथ ग्रहण की तैयारियों के चलते अल्बर्ट हॉल में एक दिन पर्यटकों की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, पूरे एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए समारोह स्थल का जायजा लेने गुरुवार सुबह अल्बर्ट हॉल पहुंची। महापौर ने एयरेपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक की सफाई व्यवस्था एवं आस-पास के क्षेत्रों, सड़कों की सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समारोह में आने वाले देश-प्रदेश के अतिथियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह स्थल से जयपुर एयरपोर्ट तक सफाई व्यवस्था, सड़कों की सफाई व्यवस्था, अग्निशमन वाहनों, यंत्रों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह स्थल व आसपास पेड़ों की छंटाई, मोबाइल एवं अस्थायी शौचालयों की समारोह स्थलों पर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त पशु प्रबंधन हरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्यान रविन्द्र सिंह, उपायुक्त मालवीय नगर मुकेेश कुमार, उपायुक्त जगतपुरा संतपाल मक्कड़, अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार खींची सहित निगम के आलाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY