The mischief of the broken gurmeet, millions of crores of rupees four lakhs, followers of dera

-राम-रहीम की गुफा और दीवारों में मिले गुप्त रास्ते और ठिकाने
चण्डीगढ़। बाबा राम रहीम को दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में बीस साल की कैद के बाद उनके सिरसा स्थित सच्चा सौदा डेरा मुख्यालय पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। बाबा राम रहीम के लग्जरी रहन-सहन के मामले सामने आए है, वहीं रोज नई जानकारी आ रही है। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने डेरे की तलाशी लेनी शुरु की है तो कई गुप्त रास्ते और ठिकाने सामने आए हैं, जो बाबा राम रहीम और उसके खास लोगों को ही पता था और वे ही उसका उपयोग करते थे। बाबा राम रहीम की गुफा तेरावास में एक गुप्ता रास्ता मिला है, जो सीधे साध्वियों के आश्रम तक पहुंचता है। जमीन के नीचे पांच से सात मंजिला तक आलीशान कमरे और लग्जरी सुविधाओं युक्त कक्ष मिले हैं।

दीवारों में भी गुप्त रास्ते व ठिकाने मिल रहे हैं, जो डेरे के बाहर और डेरे में स्थित आश्रमों तक पहुंच रहे हैं। सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही टीम के प्रवक्ता सतीश मेहरा के मुताबिक, जयपुर से आई मशीन की सहायता से गुफा और आश्रम के अंदर कई गुप्त ठिकाने मिले हैं। जो अलग-अलग रास्तों में जा रहे हैं। जब बाबा को जेल हुई तो आनन फानन में इन गुप्त ठिकानों को ढंक दिया, ताकि इनके बारे में पता नहीं लग पाए। जांच में हथियार के बॉक्स, जली हुई कम्प्यूटर डिस्क और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान ओर भी कई खुलासे होंगे।

गौरतलब है कि दो साध्वियों से दुष्कर्म केस में हाल ही सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने दस-दस साल की सजा सुनाई है। दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी यानि बीस साल की सजा बाबा राम रहीम को भुगतनी होगी। बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद सिरसा, पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी , जिसमें ३३ से अधिक मौतें हुई। बाद में पुलिस और सरकार के कड़े तेवर के चलते हिंसा काबू में आई। बाबा राम रहीम और सिरसा स्थित डेरे की कारगुजारियां भी सामने आने लगी है। साथ ही कई लोगों ने बाबा के कारनामे भी बाहर किए।

LEAVE A REPLY